****** यही तरिका है... ******
खोया वही
जो पाया था !
पाया वही
जो अपने पास
था नहीं !!
जो अपने पास
था ही नहीं,
उसको पाया,
वो अगर
खो गया,
तो क्या होगया !
फिर पायेंगे,
फिर खोएंगे,
फिर-फिर पायेंगे,
फिर-फिर खोएंगे !
पायेंगे...
खोएंगे....
पायेंगे......
खोएंगे.......
पायेंगे.........
खोएंगे..........!!
जिंदगी भर
चलता रहेगा
यही.....
आखिर हम
कब तक रोयेंगे.... ?!!
पाते हैं
तो
स्वीकार कीजिए !
खोते हैं
तो
सहज लीजिये !!
जीने का
यही तरिका है,
चैन से
वही जिया
जिसने ये
सिखा है !!!
******************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें