शुक्रवार, 25 नवंबर 2011
शनिवार, 5 नवंबर 2011
!! मुझे गर्व है तुम पर !!
बिटिया इन दिनों विदेश में है.वहां पिछले दिनों बर्फीला तूफ़ान आया...
उसी की कुछ तस्वीरें,मेरी बिटिया द्वारा ली गयी,जिसे मैं साझा कर
रहा हूँ.....अपनी भावनाओं के साथ....!
**************************************** बेटी,तुम होसात समंदर पारएक अनदेखी-अनजानी सीजगह पर,अजनबियों के बीचबिलकुल नए माहोल में.मुझे गर्व हैतुम परकितुमनेहिम्मत दिखाईऔर कुछ सीखने काज़ज्बा लेकरचली गयीसात समंदर पार !घर परजब तुम खाती थीबर्फ का गोला भीतो मैंरोक देता था तुम्हेंयह कह करकिसर्दी लग जायेगी,ज़ुकाम हो जाएगा......अबसात समंदर पार तुमबैठी होबर्फ से घिरी हुयी,बर्फ के बीच मेंतब भी मैंबैखोफ हूँकिमेरी बेटी में हैहिम्मत-साहसऔर ज़ज्बाकुछ सीखने का,कुछ कर गुजरने का......हर विपरीत परोस्थिति सेलड़ने का.......हर हाल मेंआगे ही आगेबढ़ने का........बेटीमुझे गर्व हैतुम पर. ****************************************
सदस्यता लें
संदेश (Atom)