सोमवार, 23 अप्रैल 2012

!!!मदेरणा,मनु और कांग्रेस !!!


****************************************
........कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी है ! ये उसका सौभाग्य ही है कि इतनी 'पुरानी' होने के बाद भी अब तक 'फैंकी' नहीं गई है,बची हुई है !
........देश की आज़ादी में कांग्रेस का बड़ा हाथ रहा है ! देश के लिए कांग्रेस ने बहुत ही बड़े- बड़े काम किये हैं ! बड़ी- बड़ी योजनाएं बनाई....! 'घोटाले-घपले' भी किये  तो बड़े-बड़े...! भ्रष्टाचार भी किया तो कीर्तिमान स्थापित करने जैसा,जिसे कि सिवाय किसी कांग्रेसी के और कोई चुनौती भी नहीं दे सकता ....! छोटे काम तो कांग्रेस ने कभी किये ही नहीं....!!  और ''चोट्टे काम'' करने में कोई कसर छोड़ी नहीं ! एक से एक बड़ा 'काला' कारनामा कांग्रेस के ही नाम रहा है !
........भ्रष्टाचार के कारण खड़ी हो रही अपनी 'खाट' को संभालने में जुटी कांग्रेस पर भाई लोगों ने परम आदरणीय,प्रातः स्मरणीय, श्रदेय 'तिवारी जी', 'मदेरणा जी', और 'मनु जी' के बहाने एक और धावा बोल दिया ! ये बड़ी नाइंसाफी है ! इन महामहिमों की ''खाट'' खड़ी हो गयी तो फिर सारा मामला ही निचे गिर जाएगा.....!! इंसान चाहे जितना निचे गिर जाए,बस 'खाट' खड़ी नहीं होनी चाहिए...'खाट' तो बिछी ही रहनी चाहिए,क्योंकि सारा मामला ही 'खाट' में अटका हुआ है !  
........आखिर कांग्रेस के इन कर्तव्यनिष्ठ (!) सिपाहियों ने तो अपनी 'ताकत' का प्रदर्शन कर कांग्रेस के (काले) कारनामों में इजाफा ही तो किया है ! वैसे भी देश में बेरोजगारी बढ़ रही है,लोगों को 'इनकम' बढाने की ज़रूरत है,तो इन आदरणीय लोगों ने तो बेचारे बेरोजगार लोगों को ''सी.डी.'' बेचने का धंधा ही तो उपलब्ध करवाया है ! लाखों सीडीयों से करोड़ों का कारोबार होगा,हज़ारों लोगों को रोज़गार मिलेगा.....ये तो 'पुन्य' का काम है भाई !! और फिर ये भी तो सोचिये कि 'भयंकर रूप से अतिआधुनिक' महान आत्मा महेश भट्ट जी का भी तो काम आसान हो गया...! भारतीय फिल्म उद्ध्योग में 'हीरोइनों' का अकाल देखने वाले 'भट्ट साहब' स्वनाम धन्य ''सनी लेओन'' को भारतीय फिल्मों में पताका फहराने के लिए ले ही आएं हैं, तो फिर उसके साथ एक अदद 'हीरो' की भी तो ज़रूरत होगी....! आगे आप समझदार है ! 
........तो कुल मिला कर कांग्रेस को कोसने के बजाय उसकी पीठ ठोंकिये......देश के 'बेरोजगारों' से लेकर 'भट्ट केम्प' तक का भला करने वाली कांग्रेस आपको ढूंढे नहीं मिलेगी !! 
........बेरोजगारों को 'सी.डी.' के धंधे में छुपी अपार संभावनाओं को टटोलना चाहिए !  'सी.डी.' बनाने,बेचने वालों को एकजुट हो कर कांग्रेस के पक्ष में खडा होना चाहिए ! उनका कारोबार कांग्रेस की मेहरबानी से दिन दूना रात चौगुना बढ़ सकता है ! यही वक़्त है कि सी.डी. के कारोबार से जुड़े सारे के सारे लोग ''कांग्रेसियों  तुम ऐसे ही  आगे बढ़ो,हम तुम्हारे साथ है'' का ज़ोरदार नारा लगा कर कांग्रेस की खड़ी होती हुई 'खाट' मजबूती से टिकाने में अपना सहयोग दे....!!!
........आखिर ऐसे कांग्रेसियों के भरोसे ही तो 'सी.डी' वालों का धंधा चलना है !!
****************************************



शनिवार, 21 अप्रैल 2012

!! प्यार,मुहब्बत,इश्क,वफ़ा !!


*******************************
प्यार,मुहब्बत,इश्क,वफ़ा तू करके देख ! 
कसमो-वादों की गली से गुज़र के देख !!
नज़रों से नज़रें मिला कर हासिल क्या,
दिलबर को कभी बाहों में भी भरके देख !!
ना कर पायेगा तू जुल्मों-सितम कभी,
अपने खुदा से बस थोड़ा सा डर के देख !! 
देकर खैरात मुफलिसों को मत भाग यूँ,
ज़ख़्म उनके दिल के कभी ठहर के देख !!
घूमता है बन कर 'मुंसिफ' तू खूब 'अशोक',
मसले ज़रा अपने भी कभी घर के देख !!
*******************************

बुधवार, 18 अप्रैल 2012

!! देख बन्दे देख !!


************************
देख बन्दे देख हर रोज एक नया घोटाला देख !
किस नेता ने किया मुंह अपना अब काला देख !!
देशवासी है मुखर भ्रष्ट-सफेदपोशों की चालों पर,
कब खुलेगा 'मनमोहन' के मुंह पे लगा ताला देख !
बच्चा-बच्चा देख रहा है चोरों और बेईमानों को,
सी.बी.आई.की आँख से कब हटेगा जाला देख !
सुनो बंधू जरा गौर से,सिसक रही है माँ भारती,
लोकतंत्र के मुंह पर उगता नित नया छाला देख !
आ गया है वक़्त अब तू भी हवा दे ए 'अशोक',
सीने में तेरे भी कब से धधक रही है ज्वाला देख !
************************

रविवार, 15 अप्रैल 2012

!!! देशप्रेम या.... !!!


******************************
!!! देशप्रेम या.... !!!
******************************
........अपने देश के लिए हर देश प्रेमी यही सोचता है कि मैं इसके लिए क्या कर सकता हूँ.वह अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने देश को हमेशा कुछ ना कुछ देनें को तत्पर रहता ही है,और यही देश प्रेम की निशानी भी है.
........लेकिन आश्चर्य कि,इससे इतर भी कुछ लोग होते हैं,जो बातें तो अक्सर ऐसी करते हैं कि जैसे उनके जैसा बड़ा देश प्रेमी आज तक हिन्दुस्तान में कोई पैदा ही नहीं हुआ,लेकिन वे अक्सर सच्चे देश प्रेमियों की टांग खीचने का ही पराक्रम करते रहते हैं ! इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है ''अन्ना' और 'स्वामी रामदेव'' का आन्दोलन !
........इतिहास बताता है कि देश और देशहित के ऐसे आन्दोलन खड़े होने में दशकों बीत जाते हैं,और इतिहास में अपनी छाप छोड़ जाते हैं ! 'अन्ना' और 'रामदेव' का जन आन्दोलन भी ऐसा ही एक आन्दोलन माना गया. एक तरफ इन जन आन्दोलनों में हिन्दुस्थान का एक आम इंसान अपनी भागीदारी निभाने को उतावला था,तो दूसरी तरफ कुछ 'पराक्रमी' इन जन आंदोलनों की हवा निकालने में ही जी जान से जुटे हुए थे ! इन 'पराक्रमियों' को 'अन्ना' और 'रामदेव' की टीम में तो हज़ारों खोट नज़र आ रही थी,किन्तु देश की छाती पर मूंग दलने वाले भ्रष्ट-बेईमानों की फौज में कोई खोट नज़र नहीं आ रही थी !
........अपनी-अपनी राजनैतिक विचारधाराओं (?) का मोटा चश्मा पहने बैठे भाई लोगों को यहाँ 'देशप्रेम' भी याद नहीं रहा ! क्या एक देश और उसके अवाम से भी बड़ी किसी राजनैतिक पार्टी की विचारधारा हो सकती है ? शायद कुछ लोगों के लिए अवश्य ही हो सकती है,क्योंकि उनके लिए 'सत्ता' और 'कुर्सी' ही देश से भी ऊपर होती है !
वरना क्या कारण है कि 'अन्ना',जो कि देश के सबसे निचले स्तर के इंसान की बेहतरी की बात करते हैं,देशहित की बात करते हैं,देश को भ्रष्टाचारियों-बेईमानों से बचाने की बात करते हैं,तब भी उनका विरोध किया जाता है ! उनकी टीम के कुछ सदस्यों पर आरोप लगा कर देशहित के एक पुरे जन आन्दोलन को ही फ़ैल करने का षडयंत्र रचा जाता है !!
......'रामदेव',जो कि निरंतर देशवासियों का स्वास्थ्य और व्यवस्था सुधार की बात कर रहे हैं,न केवल बात ही कर रहे हैं,बल्कि अपना कर्तव्य भी निभा रहे हैं,फिर भी उनका भी जम कर विरोध किया जा रहा है,यह कह कर कि वे तो अपनी दवाईयां बेच रहे हैं ! अरे भाई अगर वे अपनी दवाईयां बेच भी रहे हैं तो कम से कम,सरकार की तरह 'बहुराष्ट्रीय कम्पनियों' के साथ मिल कर देश के अवाम को 'लूट' तो नहीं रहे हैं ! कम मुनाफे पर देश के अवाम को दवाईयां उपलब्ध करवाना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना भी कब से जुर्म हो गया ? आखिर ये कौनसी विचारधारा है,जो देश हित में काम करने वालों का विरोध करना सिखाती है? 
........'अन्ना' और 'स्वामी रामदेव' के जन आंदोलनों का विरोध कहीं मात्र इस लिए तो नहीं किया जा रहा,क्योंकि इन जन आंदोलनों से सीधे-सीधे सफ़ेदपोश'भ्रष्टाचारियों'-'बेईमानों' पर करारी चोट हो रही थी ओर उनका 'धंधा'ख़तरे में पड़ रहा था !
........भ्रष्टाचारियों और बेईमानो की तरफ़दारी करने वाले क्या ये बात जानते हैं कि उन्हें प्रतिफल के रूप में इसका क्षणिक लाभ तो मिल सकता है,लेकिन इससे वे देश और देशवासियों का जो नुकसान कर रहे हैं वह उनके देशप्रेम की भावना पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा सकता है !
........देशहित और देशहित का काम करने वालों का विरोध करके हम अपना 'देश प्रेम' प्रदर्शित कर रहे हैं,या......... कुछ और?
........और सबसे महत्वपूर्ण बात,क्या ऐसे लोगों के पास आज 'अन्ना' या, 'स्वामी रामदेव' से बेहतर कोई विकल्प मौज़ूद है ? अगर है,तो वे सामने लायें -- अवाम 'अन्ना' और 'रामदेव' को छोड़ कर उनके पास ख़ुशी-ख़ुशी चली जायेगी......! और अगर नहीं है,तो कृपया अपने पूर्वाग्रहों और नकारात्मक चिंतन की पोटली को,पत्थर बाँध कर किसी अंधेरे-गहरे कुएँ में फेंक दें,और अपनी विचारधारा को सकारात्मक दिशा में मोड़ें,ताकि देश और देशवासियों की दुर्दशा को दूर करने के प्रयास सफल हो सके.अन्यथा आने वाला समय तो हिसाब अवश्य ही मांगेगा ही कि जब देश भ्रष्टाचारियों-बेईमानों के चंगुल में फंसा था तब आप कौनसी शक्तियों के साथ खड़े थे ???
******************************

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

!!! नेता,बाबा और पब्लिक !!!


***************************
!!! नेता,बाबा और पब्लिक !!!  
.......'मनमोहन सिंह एंड कम्पनी' और 'महंगाई' से आजिज़ आ चुकी निरीह जनता को  कहीं पर सुकून नसीब नहीं है !
.......संसद में एक अदद मुहावरे पर जम कर बहस होती है !
मंत्रियो को घोटालों-घपलों के मामले में जेल भेजने के बजाय बचाने के तमाम जतन किये जाते हैं !
सांसद-मंत्री सीना ठोंक कर बंगलों पर अवेध कब्ज़ा जमाये  बैठे रहते है,लाखों-करोड़ों के बिल नहीं चुकाते !सत्ता प्राप्ति और सत्ता बचाव के लिए हर अनैतिक तरिका अपनाया जाता है,और फिर कोई आदमी बोले तो उसे चुप करने की सारी तिकड़मे आजमाई जाती है !
.......लोकतंत्र के दुरपयोग का इससे भयानक  और कुरूप चित्र और क्या हो सकता है !!कोढ़ में खाज ऐसी कि सुबह-सवेरे ही टी.वी. पर खुल्लम-खुल्ली लूट-खसोट शुरू हो जाती है !!समाचार ढूंढने पड़ते हैं,क्योंकि प्रायः सभी चेनलों पर गंडे-ताबीज,भविष्यफल,जन्म-पत्रियाँ,चमत्कारी  रत्न-अंगूठियाँ,लाल-पिली किताबें,बेचते बाबा,तांत्रिक और 'भाड़े' के अनुभवी कलाकार नजर आते हैं..........!!और रही सही कसर 'समोसे और जलेबी' खिलाकर-बंटवाकर ,दुःख-दर्द दूर करते,और अपनी झोली बाकायदा टिकिट बेच-बेच कर भरते ''पांच सितारा बाबाजी'' पूरी कर देते हैं !!
.......तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अवाम में खून का उबाल दिखाई नहीं देता !भ्रष्टाचार,पाखण्ड,चार सौ बीसी,ठगविदध्या अपने पुरे शबाब पे है......मजबूर-परेशान हाल लोगों का जम कर शोषण हो रहा है,लेकिन जिम्मेदार लोग आँखों पर पट्टी बाँध कर बैठे हैं,बल्कि अपनी 'लाभ दायक साझेदारी' निभाते से लगते हैं!
.......शिक्षक कर्तव्य भूल कर दुकानदारी में लग गए......जनता के धन से पढ़ कर डॉक्टर बने लोग,बीमारों की जेबे तराशने के विशेषज्ञ बन बैठे......सरकारी अफसर-बाबू ने अपनी उपरी कमाई को अलिखित नियम बना दिया.....नगरपालिका का एक अदना सा चपरासी,क्लर्क और ई.ओ.,टेबुल पर टांग पर टांग रख कर ,पुलिसिया अंदाज़ में बैठने के आदी हो गए......चोर,गुंडे,बदमाश पुलिस से हंस-हंस कर मिलने लगे और सीधे-सादे-इमानदार पुलिस को देख बिदकने लगे......और कोर्ट -कचहरी को कहना  पड़ रहा कि 'सी बी आई ,नेताओं की गुलाम है.....तो फिर बाकी क्या बच जाता है !! 
.......भ्रष्टाचार के 'पूर्णकालिक-स्थायी' पदों पर बिराजे 'नेताओं-अफसरों' के देश में आज-कल अजब-गज़ब के तमाशे शुरू है......और हम देखने को अभिशप्त है !!
.......दिल दहलाने वाले ऐसे हादसों से रु ब-रु होने के बाद भी आप और हम ज़िंदा हैं तो ये भी किसी चमत्कार से कम नहीं है......,लेकिन फर्क बस इतना  है कि  ये चमत्कार किसी देश खाऊ नेता,बेईमान तांत्रिक या चार सौ बीसी के सरगना, धन्धेबाज़,पांच सितारा बाबा का नहीं,बल्कि स्वयं जनता का है,जो लोकतंत्र के समंदर में तमाम विपरीत लहरों के बावजूद भी ठोस ज़हाज़ की तरह लंगर डाले अडिग खड़ी है !! 
...लोकतंत्र में घुस आये ठोकतंत्र को सहज मान कर सहन करने वाली सहनशील जनता को सलाम. 
***************************

बुधवार, 4 अप्रैल 2012

!! आओ,''गाँधी'' को गाली दें....!!



***************************************
.......गांधी,जिन्हें हम बापू या राष्ट्र पिता कहते हैं,'गोली' और 'गाली' खाने के लिए ही बने हैं !
.......'गोली' तो वे एक बार खा चुके,बार-बार नहीं खा सकते,किन्तु 'गाली' वे बार-बार खा सकते हैं,और तमाम तरह की खा सकते हैं !
.......इस मामले में 'गांधी जी' एक ''सोफ्ट टार्गेट' हैं,जो अपना बचाव नहीं कर सकते!
आज अगर 'गांधी' ज़िंदा होते,तो भी फ़क़त ''लाठी'' के ज़रिये अपना बचाव कर भी कैसे सकते थे !!
भारत की धन्य धरा पर ऐसे तमाम पराक्रम चालू है ! 
.......यहाँ देश हित में हमारे योगदान का क्या अतीत है,क्या वर्तमान है,इसे खंगाले बिना देश के उन सपूतों को गालिया बख्शी जा रही है,जो तमाम कमियों के बावजूद,तुलनात्मक रूप से ज्यादा आदरणीय है.
देश खाऊ भ्रष्ट नेताओं,अफसरों,बाहुबलियों,गुंडों,डकैतों,सफेदपोशों के खिलाफ बोलने में तमाम तरह के खतरे हैं,नुकसान है,लेकिन 'गांधी' जैसे लोगों को गालियाँ निकालने में कोई ख़तरा नहीं है!! 
.......देश खाऊ भ्रष्ट नेताओं,अफसरों,बाहुबलियों,गुंडों,डकैतों,सफेदपोशों का बंधक बना ये देश आज छटपटा रहा है,और आज पुनः एक 'गांधी' की मांग कर रहा है,लेकिन यहाँ भारत की पहचान बन चुके 'गांधी' को खारिज करने और उनके 'राष्ट्र पिता' होने या नहीं होने पर निरर्थक बहसे चलाई जा रही है !!'गांधी ' को राष्ट्र पिता कहने की कोई बाध्यता नहीं है....ये तो सम्मान की बात है.जिसके दिल में 'गांधी' के प्रति सम्मान है.जो उनके मानवतावादी कार्यों की अनुमोदना करता है,जो उनकी अहिंसा में विश्नास करता है,देश के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए जो नतमस्तक है--बेशक वो तो उन्हें 'राष्ट्र पिता' कहने में नहीं हिचकिचाएगा......!
.......'गांधी' भी अंततः एक इंसान ही थे,और इंसान में होने वाली कमिया उनमें भी थी,जिनको कि उन्होंने स्वयं ने स्वीकार भी किया है,लेकिन बावजूद उसके,उनमें जो सत्य,अहिंसा,मानवता,प्रेम,करुना,दया......के जो भाव थे,आज ढूंढे भी नहीं मिलेंगे!'गांधी' को खारिज करने या गाली देने से पहले हमें अपने गिरेबान में अवश्य ही झाँक लेना चाहिए कि,'गांधी' के गुणों का शतांश भी हम में हैं?   
.......'गांधी' विरोध में लग रही ऊर्जा किसी काम की नहीं,यह समय और उर्जा का अपव्यय है!  आज अमूल्य समय और उर्जा की ज्यादा ज़रूरत देश का नुकसान कर रही सफेदपोश शक्तियों के खिलाफ खड़े हो जाने के लिए हैं !!
.......'गांधी' राष्ट्र पिता रहेंगे या नहीं भी रहेंगे (जिसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं है !!),तो भी भारत के लिए उनका योगदान तो इतिहास में अमर हो ही चुका है.....और उनको इतिहास से मिटाने की कोशिश करना,खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डालने से ज्यादा कुछ भी नहीं है!!  
!!!!!! बको न्मति दे गवान् !!!!!! 
***************************************