*****************************************
भगवान् का दूसरा रूप कहे जाने वाले डाक्टर,राजस्थान में पिछले 7 दिनों से हड़ताल पर है.डाक्टरों के हड़ताल पर जाने से 60 से ऊपर मरीज इलाज़ के अभाव में बेमौत मारे जा चुके हैं !
भरपूर वेतन,और अनेकानेक सुविधाएं सरकार से पाने वाले डाक्टरों की हड़ताल का कारण,कम वेतन को बताया जा रहा है !
भगवान् का दुसरा रूप कहे जाने वाले डाक्टरों का,मात्र 'धन' के लिए यूँ 'राक्षस' बन जाना क्या ठीक है ?
थोड़े दिनों बाद कुछ डाक्टर झुकेंगे,कुछ सरकार झुकेगी और हड़ताल टूट जायेगी,लेकिन उन मरीजों का क्या जो असयम इलाज़ के अभाव में काल के गाल में समा गये !?
किसी का बेटा,बेटी,बहू,पति,पत्नी,माँ,पिता.....जो इन गैर ज़िम्मेदार डाक्टरों और सरकार की वजह से अपने परिवार को छोड़ गए-उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा??
*****************************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें