बुधवार, 27 मार्च 2013

!! संजू की सज़ा माफ़,काटजू को भारत रत्न !!

**********************************
......देश की छोटी-मोटी जेलों में बंद हज़ारों 'चवन्नी चोरों,विचाराधीनों और निरपराधियों' को नज़रंदाज़ करते हुए 'ममता बनर्जी' का कहना है कि वे 'संजू बाबा' के पिताजी स्वर्गीय श्री 'सुनील दत्त' के साथ बहुत काम कर चुकी है,उन्हें अच्छे से जानती है.इस लिए 'संजू बाबा' की सज़ा माफ़ की जानी चाहिए ! 'ममता बनर्जी' के इस बयान से राजनीति हलकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है,क्योंकि कईं स्वनाम धन्य 'नेताओं' के 'दाउद,गवली,राजा भैया' जैसी कईं महान हस्तियों से घनिष्ठ सम्बन्ध है,जिन पर 'फ़ालतू' के केस चल रहे हैं,अब उनकी सज़ा की माफ़ी की दरख्वास्त भी सरकार से सहज ही की जा सकेगी, जिससे उनकी भी तमाम सजाएं माफ़ हो और 'दिग्विजय' उन्हें भी 'भारतरत्न' दिए जाने की वकालत कर सकें ! 
......इधर शत्रुध्न सिन्हा, माननीय अमर सिंह,जयाप्रदा,जया बच्चन भी 'संजू बाबा' के अपनी बिरादरी का और पहचान का होने के कारण 'न्याय' को एक तरफ रखते हुए 'संजू बाबा' को सज़ा माफ़ी के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रहे थे,अतः इस खबर से उनकी ख़ुशी का भी कोई ठिकाना ही नहीं है ! 
......सूत्रों की मानें तो न्याय व्यवस्था को 'ठेंगा' दिखाते हुए 'संजू बाबा' की सज़ा माफ़ कर दी गयी है! इस खबर से देश का 'बुद्धूजीवी' वर्ग बहुत खुश है,क्यों कि इससे 'देश' पर आई एक बड़ी आफत टल गयी है! ख़ास सूत्रों का कहना है कि 'संजू बाबा' की सज़ा माफ़ी से गदगद हो कर 'दिग्विजय सिंह' ने श्री 'काटजू' को 'भारतरत्न' देने की मांग सरकार से की है,क्यों कि श्री 'काटजू' ने अपने 'रिटायरमेंट' के बाद भी एक 'धांसू फैसला' देते हुए 'संजू बाबा' को माफ़ी देने का 'आदेश' दिया था, जिसे कोई भी टाल नहीं सका ! श्री 'दिग्विजय सिंह' की 'भारतरत्न' वाली मांग को मान लिए जाने की पूरी संभावना है ! 
......कल 'मुम्बई चौपाटी' पर एक बड़ी आम सभा का आयोजन भी रखा गया है,जिसमें मुम्बई बम काण्ड में मारे गए निरपराध लोगों के दुखी परिजनों को ये बताया जाएगा कि तुम्हारे अपने तो जो असमय काल के गाल में समा गए,अब इस दुनिया में है नहीं,तो फिर बेचारे 'संजू बाबा' को अब क्यों दुखी किया जाये! 'संजू बाबा' तो मासूम है,और उन्होंने दाउद या उसके हमनवाओं से 'दोस्ती' रख ली या 'ए के - 47 जैसे 'खिलोनें' रख लिए तो तो कौनसा बड़ा गुनाह किया है! इस सभा की अध्यक्षता श्री 'दिग्विजय' करेंगे और माननीय 'काटजू' मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित रहेंगे! वक्तागणों में अमरसिंह,शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन,जयाप्रदा सहित ममता बनर्जी भी सभा की शोभा बढ़ाएंगे! 
......इस लेख को 'होली' के रंग में और 'भंग की तरंग' में लिखा गया है.....कृपया आप भी इसी तरह पढ़ें और 'बुद्धूजीवियों' की तरह बिना बात 'टेंशन' में आने से बचें !!

**************************************

4 टिप्‍पणियां: